भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी तीसरे दिन के आखिरी सेशन में 396 रन बनाकर सिमट गई जिसके दम पर उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को चौथी पारी में 374 रनों का टारगेट दिया है। इंग्लैंड टीम की ओपनिंग जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की और इसी के साथ दोनों ने मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अपने नाम कर लिया।
टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस साझेदारी करने वाली बनी ओपनिंग जोड़ी
बेन डकेट और जैक क्रॉली की ओपनिंग जोड़ी अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओपनिंग में फिफ्टी प्लस रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। क्रॉली और डकेट ने मिलकर अब तक 9 बार भारत के खिलाफ फिफ्टी प्लस रनों की ओपनिंग साझेदारी की है, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज टीम की ग्रॉर्डन ग्रिनीज और डेसमंड हेंस की ओपनिंग जोड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया जिसमें दोनों ने मिलकर टेस्ट में भारत के खिलाफ 8 बार फिफ्टी प्लस रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट में फिफ्टी प्लस रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी
जैक क्रॉली और बेन डकेट (इंग्लैंड) – 9
गॉर्डन ग्रिनीज और डेसमंड हेंस (वेस्टइंडीज) – 8
एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड) – 7
मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया) – 7
बिल लॉरी और बॉब सिंम्सन (ऑस्ट्रेलिया) – 7
डकेट और क्रॉली का ऐसा रहा इस टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
जैक क्रॉली और बेन डकेट का भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन देखा जाए तो डकेट ने जहां 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.33 के औसत से कुल 462 रन बनाए तो वहीं क्रॉली के बल्ले से 9 पारियों में 32.22 के औसत से 290 रन देखने को मिले। डकेट के बल्ले से इस सीरीज में एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी, वहीं क्रॉली इस सीरीज में सिर्फ तीन अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हो सके।