Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

करोड़ों में हुई कमाई, 8 सेकेंड की रील से चमक उठी एक्ट्रेस की किस्मत, हाथ लगी थिएटर हिला देने वाली फिल्म

टीवी स्टार्स बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटे रहते हैं। कई ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने टीवी से फिल्मों का रुख किया और वहां सफलता भी पाई। वहीं कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जो टीवी पर तो हिट रहे, लेकिन फिल्मी दुनिया में अपने पैर नहीं जमा पाए। कई को उनके शो के दम पर ही फिल्में मिल गईं। लेकिन, क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जो कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रहीं, लेकिन फिल्मों में उनकी शुरुआत का श्रेय उनके टीवी शोज को नहीं बल्कि उनकी 8 सेकेंड की रील को जाता है। हम बात कर रहे हैं ‘परवरिश’ फेम आंचल मुंजाल की जो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पाः द रूल’ में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1871 करोड़ का कलेक्शन किया था।

आंचल मुंजाल को ‘पुष्पा 2’ में कैसे मिला रोल?

अल्लू अर्जुन की फिल्म में आंचल को काम कैसे मिला, इसकी कहानी बहुत ही दिलचस्प है। आंचल मुंजाल एक टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2010 में ‘घोस्ट बना दोस्त’ अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में उन्होंने चुन्नी का लीड किरदार निभाया था। इसके अलावा वह श्वेता तिवारी स्टारर ‘परवरिशः कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में भी नजर आईं और ‘दिल बफरिंग’ और ‘एक बूंद इश्क’ का भी हिस्सा रहीं। इसके अलावा वह काजोल और अर्जुन रामपाल के साथ ‘वी आर फैमिली’, ‘आरक्षण’ और ‘घायल वंस अगेन’ में भी दिखाई दीं।

पुष्पाराज गाने पर बनाई रील ने दिलाया रोल

आंचल कई हिंदी और तमिल फिल्में में भी अभिनय कर चुकी हैं। लेकिन, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ में रोल मिलने की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। आंचल ने बताया कि जब पुष्पा का ‘पुष्पाराज’ गाना रिलीज हुआ तो उन्होंने उस पर एक रील बनाई, जो वायरल हो गई। इसी रील के वायरल होने के बाद उन्हें पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमारन की टीम से कॉल आया, जिसमें फिल्म का हिस्सा बनने की बात कही गई। पहले तो आंचल को लगा कि ये कोई मजाक है, लेकिन वैरिफाई करने पर पता चला कि उन्हें सौरभ सचदेवा के अपोजिट कास्ट किया गया है।

 

 

पुष्पाः द रूल में आंचल मुंजाल का रोल

5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई ‘पुष्पाः द रूल’ में आंचल मुंजाल ने ‘हमीद’ नाम के तस्कर की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखाई दी थीं। फिल्म में एक सीन है, जब पुष्पा दुबई के तस्कर से मिलने मालदीव जाता है, इसी दौरान आंचल मुंजाल भी नजर आती हैं, लेकिन फिल्म में उनका कोई डायलॉग नहीं है। आंचल, पुष्पा 2 में 4 मिनट के रोल में ही नजर आईं, लेकिन लोगों को उन्हें पहचानने में जरा भी समय नहीं लगा, क्योंकि वह पहले ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp