वजन घटाने के लिए एक्सपर्ट सबसे पहले चावल और रोटी से दूरी बनाने की सलाह देते हैं। सफेद चावल में कार्ब्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में लाख कोशिशों के बाद भी चावल खाने वालों का वजन कम नहीं होता है। कुछ लोगों की चावल कमजोरी होती है। बिना चावल खाए उनका पेट नहीं भरता है। इसके लिए चावल की जगह कुछ हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल करें। आप चावल की जगह लो कैलोरी वाले हेल्दी ऑप्शन के बारे में सोच सकते हैं। जिससे आपकी चावल खाने की क्रेविंग भी शांत हो जाएगी और वजन भी कम होने लगेगा। आइये जानते हैं वजन घटाने के लिए चावल की जगह क्या खा सकते हैं?
चावल की जगह क्या खाएं, जिससे वजन कम हो
क्विनोआ- वजन घटाने के लिए खाने में क्विनोआ जरूर शामिल करें। क्विनोआ में प्रोटीन काफी ज्यादा होता है और ग्लूटेन-फ्री होता अनाज है। क्विनोआ खाने से वजन तेजी से कम होता है। फाइबर से भरपूर होने की वजह से क्विनोआ लंबे समय तक पेट को भरा रखता है। क्विनोआ खाने से शरीर को सभी जरूरी अमिनो एसिड मिलते हैं और मांसपेशियों को ताकत मिलती है। मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है।
जौ- साबुह अनाज में जौ भी बहुत फायदेमंद है। जौ में भरपूर फाइबर पाया जाता है। जिससे पाचन मजबूत होता है। जौ खाने से ब्लड शुगर कम होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है। जौ में को आप चावल की तरह डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा जौ का सूप, सलाद या साइड डिश के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वजन घटाने में मदद करता है।
ब्राउन राइस- मोटापा कम करने के लिए जब कभी चावल खाने की क्रेविंग हो तो आप ब्राउन राइस बनाकर खा सकते हैं। ब्राउन राइस में चोकर की एक ब्राउन लेयर होती है। ये चावल कहीं ज्यादा फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ब्राउन राइस लो कैलोरी और लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले होते हैं। जिससे ब्लड शुगर भी तेजी से नहीं बढ़ता है। ब्राउन राइस खाने से फाइबर मिलता है जिससे पाचन और बेहतर होता है। पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे जल्दी भूख नहीं लगती और आप ओवर ईटिंग से बचते हैं।