Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

इंग्लैंड की धरती पर इतिहास बन गया, 54 साल 4 महीने, शुभमन और केएल की जोड़ी ने तो कमाल ही कर दिया

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारत ने जबरदस्त वापसी की। शुरुआती झटकों के बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने धैर्य और तकनीक का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए नाबाद अर्धशतक जमाए और टीम को संभाल लिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। गिल 78 रन और राहुल 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 174 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है, जिसने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत अब इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 137 रन पीछे है और उसकी नजरें अब इस मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ने पर टिकी हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत तेज गति से की। कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। भारतीय गेंदबाजों के लिए यह सेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा और वे इंग्लिश बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे।

गिल और राहुल के बीच शानदार साझेदारी

इतने बड़े स्कोर के दबाव में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में टीम ने 0 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए। एक वक्त को लगा कि भारत मैच से पूरी तरह बाहर हो जाएगा। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने मैच की दिशा ही पलट दी। शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए न केवल पारी को संभाला बल्कि इंग्लैंड को पूरे दिन एक भी सफलता नहीं लेने दी। दोनों बल्लेबाजों ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए आखिरी दो सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज

इस साझेदारी के दौरान दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट इतिहास में एक खास उपलब्धि हासिल की। शुभमन गिल ने पहले ही मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में 600 से ज्यादा रन बना लिए थे। अब केएल राहुल भी 500 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इसी के साथ गिल और राहुल की जोड़ी भारत के लिए एक ही टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाली केवल तीसरी जोड़ी बन गई है।

भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाली जोड़ी

  • विजय हजारे (543) और रूसी मोदी (560) बनाम वेस्टइंडीज, 1948
  • सुनील गावस्कर (774) और दिलीप सरदेसाई (648) बनाम वेस्टइंडीज, 1971
  • शुभमन गिल (690) और केएल राहुल (501)** बनाम इंग्लैंड, 2025

गौर करने वाली बात यह भी है कि भारत के बाहर किसी एक ही टेस्ट सीरीज में दो भारतीय बल्लेबाजों के 500+ रन बनाने का यह सिर्फ दूसरा मौका है। इससे पहले 1970-71 में वेस्टइंडीज दौरे पर सुनील गावस्कर और दिलीप सरदेसाई ने यह उपलब्धि हासिल की थी। 54 साल 4 महीने बाद अब गिल और केएल की जोड़ी ने एक टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है।

विदेश में एक टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • सुनील गावस्कर (774) और दिलीप सरदेसाई (642) – वेस्टइंडीज, 1970-71
  • शुभमन गिल (697) और केएल राहुल (508)** – इंग्लैंड, 2025*

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp