Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

जानें क्यों कहा आने वाला है कठिन समय, कोहली-रोहित के रिटायरमेंट पर आया अश्विन का रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद टीम इंडिया में इन दोनों ही प्लेयर्स की जगह को भर पाना आसान काम नहीं होने वाला है। एक तरफ जहां टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की जगह पर नंबर-4 पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा इसको लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुईं हैं। वहीं रोहित और कोहली के रिटायरमेंट पर अब रविचंद्रन अश्विन का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि टीम इंडिया के लिए आने वाला समय थोड़ा कठिन रहने वाला है।

ये टीम इंडिया के लिए ये एक कठिन परीक्षा का समय

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात में रोहित और कोहली के रिटायरमेंट लेने के फैसले को लेकर कहा कि मुझे नहीं पता था कि दोनों एकसाथ संन्यास का ऐलान कर देंगे। भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाला समय एक कठिन परीक्षा से कम नहीं रहने वाला है और मैं ये कहना चाहूंगा कि ये अब टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच के युग की शुरुआत है। इंग्लैंड दौरे के लिए जो भी टीम का ऐलान होगा वह पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है, जिसमें शायद जसप्रीत बुमराह सीनियर खिलाड़ी रहने वाले हैं। मुझे लगता है कि रोहित और कोहली दोनों के पास देने के लिए और भी बहुत कुछ है। कोहली के पास निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट का एक-दो साल बचा हुआ है वहीं रोहित को कम से कम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज तक खेलना चाहिए, क्योंकि टीम में नेतृत्व की कमी है क्योंकि आप अनुभव नहीं खरीद सकते हैं।

बुमराह कप्तानी के हकदार

टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं, जिसपर अश्विन ने अपने इस बयान में कहा कि उन्हें लगता है कि जसप्रीत बुमराह इसके सबसे बड़े हकदार हैं क्योंकि अभी वह टीम में मौजूद सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन सेलेक्टर्स को उनके वर्कलोड को देखते हुए फैसला लेना होगा। वहीं इसके अलावा भी कप्तानी के लिए कई अन्य और भी विकल्प मौजूद हैं। बता दें भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी जिसमें पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा।

NEWS SOURCE : indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp