Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अनंगपुर गाँव के संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर सहित विधायकों ने की मुलाकात

Faridabad : मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि फरीदाबाद जिला में स्थित अनंगपुर गाँव के संबंध में राज्य सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पूर्ण आदर और सम्मान करती है। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद से विधायक सतीश फागना, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा तथा अनंगपुर गाँव के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात के उपरांत मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों की बात को ध्यानपूर्वक सुना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार जनभावनाओं का सम्मान करती है। साथ ही हरियाणा सरकार पर्यावरण व विकास के संतुलन में भी विश्वास रखती है। ऐसे में इस पूरे विषय को समन्वय समिति के समक्ष रख जाएगा जोकि माननीय उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp