विडियो कॉल से क्रेडिट कार्ड की थी KYC, 1,79,845-/ रुपये की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

Faridabad : बता दें कि जनता कालोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साईबर थाना एन.आई.टी. में दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि उसके पास 8 मई को एक नंबर से कॉल आया जिसने अपना परिचय PNB क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के कर्मचारी के रुप में दिया और कहां कि उसने जो PNB का क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया है उसके लिये उसकी विडियो KYC करनी है जिसके बाद कथित कर्मचारी ने उसके पास एक लिंक भेज कर विडियो ज्वाईन करने के लिए कहां, जिस पर क्लिक करते ही उसका फोन हैक हो गया। जिसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से विभिन्न ट्रांजेक्सन के जरिए 1,79,845-/ रुपये कट गए। जिस संबंध में साईबर थाना एन.आई.टी. में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की साइबर थाना एन.आई.टी. की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए नितीश कुमार मौर्य(24) वासी गांव पृथला जिला पलवल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितीश कुमार मौर्य(24) खाताधारक है। जिसने अपना खाता आगे ठगो को दिया था। आरोपी B.SC की पढाई कर रहा है। खाते में ठगी के 1,79,845-/ रुपये आए थे।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।