इंटरव्यू में कहा- शादी के सर्टिफिकेट से बांध …, शादी को एक बड़ा कमिटमेंट मानती हैं Shruti Haasan

एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) काफी समय से फिल्मों से दुर हैं. हाल ही में वो रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस पॉडकास्ट में उन्होंने प्यार, शादी और मां बनने जैसी निजी बातों पर खुलकर बात किया है. श्रुति हासन (Shruti Haasan) का मानना है कि शादी एक बड़ा कमिटमेंट होता है और इसमें कई जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं.
शादी को लेकर श्रुति हासन ने कहा
बता दें कि श्रुति हासन (Shruti Haasan) लंबे समय से कहती आ रही हैं कि शादी का खयाल उन्हें डराता है, यहां तक कि जब वह शांतनु हजारिका को डेट कर रही थीं, तब भी यही सोच थी. पॉडकास्ट में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैंने अपनी पहचान बनाने में बहुत मेहनत की है, और मैं नहीं चाहतीं कि इसे एक कागज के टुकड़े यानी शादी के सर्टिफिकेट से बांध दिया जाए. हालांकि, वह प्यार, वफादारी और रिश्ते में पूरी तरह विश्वास रखती हैं.
मां बनना चाहती हैं श्रुति
श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने कहा कि बच्चों के लिए माता-पिता का साथ होना बहुत जरूरी है. वह सिंगल मदर बनना नहीं चाहतीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बच्चे के लिए दो लोगों का साथ होना बेहतर होता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह बच्चा गोद लेने का सोच सकती हैं, क्योंकि उन्हें बच्चे बेहद प्यारे लगते हैं.
श्रुति हासन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन (Shruti Haasan) को आखिरी बार 2023 की फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर में देखा गया था. अब वो लोकेश कनगराज की कुली, मिस्किन की ट्रेन और एच विनोथ की जन नायगन में नजर आने वाली हैं. वहीं, सालार का दूसरा भाग सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम भी आने वाला है, जिसकी शूटिंग बाकी है.
NEWS SOURCE Credit :lalluram