Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

W W W W W: अब हमेशा याद रखे जाएंगे, लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में बन गए नंबर 1

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं…हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि टीम टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज ने वो कर दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. वो विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले भारतीय बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. खास बात ये है कि बुमराह ने पूरे करियर में 15वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया, जबकि ये 13वीं बार है विदेशी सरजमीं पर उन्होंने पंजा खोला है

भारत की तरफ से विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 12 बार ये कमाल किया था, लेकिन लॉर्ड्स में 5 विकेट लेते ही बुमराह ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब बुमराह सबसे आगे हो गए हैं. उनके नाम विदेशी सरजमीं पर 13 बार 5 विकेट हॉल दर्ज हो गया है. यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जो साबित करता है कि बुमराह कहीं भी और कभी भी खतरनाक साबित होते हैं.

करियर में 15वीं बार पूरा किया 5 विकेट हॉल

लॉर्ड्स मैदान पर जसप्रीत बुमराह का जलवा दिखा है. पहली पारी में उन्होंने 27 ओवर में कुल 5 विकेट झटके. 5 ओवर मेडल डाले. कुल 74 रन खर्च किए. उनका इकॉनमी रेट 2.70 का रहा. इस सीरीज में उन्होंने दूसरी और करियर में 15वीं बार पारी में 5 विकेट झटके हैं. वहीं विदेशी सरजमीं पर उनका का 13वीं बार 5 विकेट हॉल था.

इन 5 खिलाड़ियों को किया आउट

इस मैच में पहले दिन जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 1 विकेट मिला था. वो हैरी ब्रूक थे, लेकिन दूसरे दिन के पहले ही सेशन में बुमराह ने कहर बरपाया और पहले ही सत्र में इंग्लैंड को तीन झटके दिए. सबसे पहले उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (44) का शिकार किया फिर जो रूट (104) को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद क्रिस वोक्स (0) को भी आउट कर दिया. फिर उन्होंने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर पारी में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए.

इन दिग्गजों की लिस्ट में मारी एंट्री

लॉर्ड्स में 5 विकेट लेकर बुमराह उन भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं, जिन्होंने इस मैदान पर फाइव-फर पूरे किए हैं. बुमराह से पहले 14 भारतीय गेंदबाज यहां ऐसा कर चुके हैं. इस लिस्ट में मोहम्मद निसार, अमर सिंह, लाला अमरनाथ, वीनू मानकड़, रमाकांत देसाई, बीएस चंद्रशेखर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, चेतन शर्मा, वेंकटेश प्रसाद, आरपी सिंह, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा का नाम शामिल है.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे. फिर दूसरे दिन यानी शुक्रवार को इंग्लैंड 387 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन टीम ने लंच से पहले 271 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. फिर जेमी स्मिथ (51 रन) ने ब्रायडन कार्स (56 रन) के साथ 8वें विकेट के लिए 84 रन जोड़े और टीम को 387 रन तक पहुंचा दिया. जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रन किए, जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp