Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

अब पुलिस ने HCA अध्यक्ष को हिरासत में लिया, IPL 2025 के बाद भी जारी है विवाद, SRH ने लगाया था आरोप

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 खत्म हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन इससे जुड़ा एक बड़ा विवाद अब भी सुर्खियों में है। इस मामले में अब नया मोड़ आया है, जहां हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव समेत पांच पदाधिकारियों को तेलंगाना सीआईडी ने हिरासत में लिया है। इन्हें IPL 2025 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। यह विवाद फ्री पास से जुड़ा है। हिरासत में लिए गए अधिकारियों में एचसीए अध्यक्ष ए जगन मोहन राव के अलावा कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी कविता शामिल हैं।

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद की उस याचिका की जांच के आदेश दिए थे जिसमें एचसीए द्वारा बार-बार की जा रही ब्लैकमेलिंग रणनीति को रोकने के लिए क्रिकेट संचालन संस्थाओं के हस्तक्षेप की मांग की गई थी। हालांकि राज्य इकाई ने फ्रेंचाइजी द्वारा लगाए गए ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 3 महीने पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने BCCI और ICC संचालन परिषद से शिकायत की थी कि हैदराबाद क्रिकेट संघ उन पर बार-बार अतिरिक्त फ्री पास को लेकर ब्लेकमैल कर रहा है। फ्रेंचाइजी ने यह भी कहा था कि अगर ऐसा चलता रहा तो वे अपने घरेलू मैच किसी और राज्य में शिफ्ट करने पर मजबूर होंगे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और हैदराबाद क्रिकेट संघ के बीच हुई बैठक के बाद 3900 फ्री पास आवंटन जारी रखने के लिए आम सहमति बनी थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस पर और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp