काफी क्यूट हो गई हैं देवी …, Bipasha Basu की बेटी का फेस रिवील

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) पिछले काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. वो इन दिनों अपनी बेटी देवी की परवरिश में बीजी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेबी की फोटो कभी रिवील नहीं किया है. वहीं, अब हाल ही में देवी के साथ बिपाशा बसु (Bipasha Basu) स्पॉट हुई हैं, जिससे देवी का फेस रिवील हो गया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में गाड़ी में बैठते हुए बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी बेटी देवी को गोद में उठाए देखा जा सकता है और इस दौरान एक्ट्रेस पैप्स को फोटो ना लेने वोल रही हैं. लेकिन फिर भी बेटी की फोटो लीक हो गई है. उनकी ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने 30 अप्रैल 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से शादी कर लिया था. फिर साल 2022 में अगस्त में इस कपल ने बेटी देवी का वेलकम किया था. 3 साल की देवी बेहद क्यूट हो गई हैं. देवी का जन्म जब हुआ तब उनके दिल में दो छेद थे. इसके बाद जब वो तीन महीने की थीं तो उनकी सर्जरी भी हुई थी.
NEWS SOURCE Credit :lalluram