Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

कीमत सुनकर उड़ जाते हैं होश!, हरियाणा पहुंचा दुनिया का सबसे महंगा आम ‘मियाजाकी’

World Most Expensive Mango: इन दिनों हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित फ्रूट फेस्टिवल में दुनिया का सबसे महंगा और दुर्लभ आम ‘मियाजाकी’ लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके गहरे लाल रंग, बेहद मीठे स्वाद और आसमान छूती कीमत के कारण हर कोई इसे देखने और चखने को उत्सुक है, लेकिन इसकी कीमत सुनकर ज़्यादातर लोग चौंक जाते हैं।

क्या है मियाजाकी आम की खासियत?

यह खास किस्म का आम मूल रूप से जापान के मियाजाकी क्षेत्र में उगाया जाता है और इसे ‘एग ऑफ द सन’ (Egg of the Sun) के नाम से भी जाना जाता है। भारत में इसकी कीमत ₹50,000 से ₹70,000 प्रति किलो तक है, जबकि जापान और दुबई जैसे देशों में यह आम ₹2.5 लाख से ₹3 लाख प्रति किलो तक बिकता है। मियाजाकी आम सिर्फ स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिहाज़ से भी बेहद खास माना जाता है। एक रिसर्च के अनुसार, यह आम कैंसर सेल्स की ग्रोथ को रोकने में मदद करता है और इम्यून सिस्टम को भी मज़बूत बनाता है। यही कारण है कि इसे “फल नहीं, दवा” के रूप में देखा जा रहा है।

हरियाणा में उग रहा है मियाजाकी आम

इस दुर्लभ आम की लोकप्रियता को देखते हुए, लाडवा स्थित इंडो-इजराइल सब-ट्रॉपिकल सेंटर में भी मियाजाकी आम का एक पौधा लगाया गया है। इसे भविष्य का फल मानते हुए सेंटर ने इस पर रिसर्च शुरू की है। अच्छी बात यह है कि इस साल पौधे पर पहली बार फल भी लग चुके हैं।

फ्रूट फेस्टिवल में अन्य खास किस्में भी

फ्रूट फेस्टिवल में थाई मैंगो (बॉम्बे ग्रीन) नामक वैरायटी ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। इसका वजन 1 किलो से अधिक होता है, जो इसे आकार में सबसे बड़ा आम बनाता है। इसके अलावा, यहां मैंगो ग्रेप्स नाम की सबसे छोटी वैरायटी भी प्रदर्शित की गई है, जिसे किसान स्थानीय रूप से ‘देसी सीवर’ कहते हैं। इसका आकार महज 2 से 2.5 इंच का होता है। ये दोनों किस्में दक्षिण भारत की देन हैं।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp