Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

लगभग एक साल से है टीम इंडिया से बाहर, इस विदेशी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएगा ये गेंदबाज

भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद लगभग एक साल से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने अब काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। खलील इस काउंटी सीजन में एसेक्स टीम के लिए खेलेंगे। उन्होंने काउंटी सीजन 2025 के बचे हुए मैचों के लिए एसेक्स टीम के साथ करार किया है। खलील इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले पांचवें भारतीय बने हैं।

खलील अहमद से पहले रुतुराज गायकवाड़ (यॉर्कशायर) ईशान किशन (नॉटिंघमशायर), तिलक वर्मा (हैम्पशायर) और युजवेंद्र चहल (नॉर्थैम्पटनशायर) काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह काउंटी सीजन 2025 में एसेक्स के लिए रेड बॉल और वनडे फॉर्मेट दोनों में खेलेंगे। खलील हाल ही में इंग्लैंड में भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। दूसरे अनौपचारिक मैच में उन्होंने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खलील अहमद के आंकड़े

खलील अहमद की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। खलील ने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 27.67 के औसत से 56 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 5 विकेट रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह भारत के लिए अब तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। अब वह इंग्लैंड में इस काउंटी सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

2018 में खलील अहमद ने किया था वनडे डेब्यू

खलील अहमद ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू साल 2018 में किया था। उन्होंने अपना पहला मैच हांगकांग के खिलाफ खेला था। तेज गेंदबाज ने अब तक 11 वनडे मैचों में 31.00 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। हालांकि वह 2019 के बाद से भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं टी-20 फॉर्मेट में खलील ने अब तक 18 मुकाबले खेले हैं, जहां उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp