वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी, शादी के 4 साल बाद Shireen Mirza ने बेटे को दिया जन्म

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) फेम और एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) के घर बच्चे की किलकारी गूंज गई हैं. शादी के 4 साल बाद 9 जून को एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने आज यानी 11 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है.
बता दें कि शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) ने वीडियो में बेबी के कैरिकेचर्स बना हुआ है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा,’अल्लाह ने प्यार से भरा ये तोहफा हमें दिया है. उम्मीद करते हैं कि हम इसकी परवरिश अच्छे तरीके से और सही दिशा में कर पाएंगे. आप भी हम सबके साथ शामिल होकर दुआ करिए’. एक खूबसूरत ब्लेसिंग आ चुकी है. शिरीन और हसन, दोनों ही बेटे का स्वागत कर चुके हैं. 9 जून 2025 को इस दुनिया में नन्हा मेहमान आया. इस नन्हें मेहमान को इल्म, नूर और ईमान से अल्लाह ब्लेस करें. अपनी दुआओं में इन्हें शामिल रखिए.
2021 में की थी शादी
साल 2021 में शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) ने अपने लॉन्टगर्म बॉयफ्रेंड हसन सरताज (Hasan Sartaj) के साथ शादी कर लिया था. शादी के 4 साल बाद अब ये कपल पेरेंट्स बन गया है. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस छोटे पर्दे से गायब है. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 740K फॉलोवर्स हैं.
बता दें कि 26 अप्रैल को शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के लिए एक क्यूट-सा वीडियो शेयर किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हमारी दुआओं की शांति में, अल्लाह ने हमारी बात सुनी… और अपने सही समय पर, उसने हमें एक चमत्कार से नवाजा. एक छोटी सी आत्मा, जो आधी उसकी और आधी मेरी है और अब, हम तुम्हें बड़ा कर रहे हैं – हमारे दिलों में जो प्यार है, उसके साथ. हमारा छोटा सा चमत्कार रास्ते में है, हमारी प्रार्थनाएँ उमड़ रही हैं, क्योंकि हम इस नए अध्याय में कदम रख रहे हैं… माता-पिता के रूप में l
NEWS SOURCE Credit :lalluram