Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

अब 39 की उम्र में भी हैं सिंगल, अनुष्का शर्मा के प्रोड्यूसर भाई कर्णेश, कभी इस हसीना के प्यार में दीवाने थे

अनुष्का शर्मा के फैंस लंबे समय से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार ‘जीरो’ में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद वह अब तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन फिर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अनुष्का अब भी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। अनुष्का के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप उनके भाई कर्णेश शर्मा के बारे में जानते हैं? कर्णेश ने अपनी बहन अनुष्का की तरह कैमरे के सामने  तो काम नहीं किया, लेकिन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वह कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।

तृप्ति डिमरी से जुड़ा था कर्णेश शर्मा का नाम

एक समय पर कर्णेश रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी को डेट कर रहे थे। तृप्ति को कर्णेश की फिल्म ‘बुलबुल’ में देखा गया था, जिसमें वह लीड रोल में दिखाई दी थीं। इसके बाद वह उन्हीं की एक और फिल्म ‘कला’ में नजर आईं। इन फिल्मों को कर्णेश ने बहन अनुष्का के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। इस दौरान कर्णेश और तृप्ति डिमरी का नाम जोड़ा जाता रहा। दोनों को कई बार साथ भी देखा गया। तृप्ति ने कर्णेश के साथ एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह उन्हें रोमांटिक तरीके से गले लगाए नजर आईं। लेकिन, दिसंबर 2023 में खबरें आईं कि कर्णेश और तृप्ति अलग हो गए हैं।

39 की उम्र में भी सिंगल हैं कर्णेश?

तृप्ति और कर्णेश ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और एक-दूसरे के साथ वाली सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दीं, जिसके बाद माना गया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अब जहां तृप्ति का नाम, सैम मर्चेंट के साथ जुड़ रहा है वहीं कर्णेश की लव लाइफ को लेकर कोई अपडेट नहीं है। तृप्ति आए दिन सैम मर्चेंट के साथ स्पॉट की जाती हैं और दोनों की तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं। दूसरी तरफ कर्णेश 39 साल के हो चुके हैं और अब तक सिंगल ही हैं, उन्होंने अब तक शादी नहीं की है।

कर्णेश शर्मा का करियर

अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्णेश के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ की स्थापना की थी। जिसके बाद अनुष्का तो अपने परिवार और फिल्मों में बिजी हो गईं और प्रोडक्शन हाउस के काम की पूरी जिम्मेदारी कर्णेश ने अपने कंधों पर उठा ली। कर्णेश अकेले ही क्लीन स्लेट फिल्म्स का पूरा काम संभालते हैं। इस प्रोडक्शन हाउस तले उन्होंने ‘बुलबुल’, ‘फिल्लौरी’, ‘परी’ और ‘कला’ जैसी फिल्में बनाई हैं। वहीं एक अन्य फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ है, जो लंबे समय से अटकी हुई है। इस फिल्म में भी अनुष्का ही नजर आने वाली थीं। प्रोडक्शन हाउस का मोर्चा संभालने से पहले कर्णेश मर्चेंट नेवी में थे।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp