अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस, Sana Makbul की तबीयत अचानक हुई खराब

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) की विनर सना मकबूल (Sana Makbul) की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. खबर है कि वो एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं. इस बात की जानकारी उनकी करीबी दोस्त डॉ आशना कांचवाला (Dr Aashna Kanchwala) ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है. ये पोस्ट देखने के बाद फैंस सना मकबूल (Sana Makbul) के लिए चिंतित हो गए हैं.
अस्पताल में भर्ती हुईं सना मकबूल
बता दें कि सना मकबूल (Sana Makbul) को क्या हुआ है उनकी मेडिकल कंडीशन कैसी है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनकी दोस्त डॉ आशना कांचवाला (Dr Aashna Kanchwala) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुए सना मकबूल (Sana Makbul) की एक फोटो पोस्ट किया है.सना मकबूल (Sana Makbul) की फोटो शेयर करते हुए डॉ आशना कांचवाला (Dr Aashna Kanchwala) ने कैप्शन में लिखा, “मेरी सबसे मजबूत दिवा मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुम इतनी गंभीर स्थिति से जूझते हुए इतनी ताकत और लचीलापन दिखा रही हो. इंशाल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और और भी मजबूत होकर बाहर आओगी,अल्लाह तुम्हारे साथ है. और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं. जल्दी ठीक हो जाओ मेरा प्यार. इस पोस्ट में उन्होंने सना को टैग भी किया है.”
टीवी के साथ रियलिटी शोज में भी नजर आई सना
वर्कफ्रंट की बात करें तो सना मकबूल (Sana Makbul) ने साल 2011-12 के टीवी शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद सना मकबूल (Sana Makbul) ने तेलुगु फिल्म डिक्कुलु चूडाकु रामय्या और तमिल फिल्म रंगून में भी जबरदस्त एक्टिंग किया. साल 2021 में सना स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की सेमीफाइनलिस्ट भी थी. जिसके बाद पिछले साल यानी 2024 में सना मकबूल (Sana Makbul) ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) की ट्रॉफी जीती.
NEWS SOURCE Credit :lalluram