जीत लिए थे 25 अवॉर्ड, एक्टिंग का बादशाह था ये सुपरस्टार, जिसने आखिरी फिल्म में बेटे संग मचाई धूम

‘एक ही रास्ता’, ‘मदर इंडिया’, ‘साधना’, ‘सुजाता’ और ‘पड़ोसन’ जैसी कई फिल्मों के लिए मशहूर ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सुनील दत्त हैं। सुनील दत्त का नाम जेहन में आते ही उनके यादगार किरदार याद आ जाते हैं जो कई दशक से लोगों के दिल में बसे हुए हैं। सुनील दत्त की मौत 2005 में हार्ट अटैक से हुई थी। उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहे 20 साल हो चुके हैं और आज 6 जून, 2025 को उनकी 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सुनील दत्त ने 50 से 60 के दशक में हिंदी सिनेमा में एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी। बॉलीवुड सुपरस्टार ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन, आज भी उनकी आखिरी फिल्म का नाम सुनते ही लोग भावुक हो जाते हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त नजर आए थे। पिता और बेटे की इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
सुनील दत्त ने बेटे संग दी आखिरी हिट फिल्म
1955 में ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ से सुनील दत्त ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था और कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर पहचान बनाई। आज हम आपको एक्टर से नेता बने सुनील दत्त की आखिरी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसका नाम है ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में कई इमोशनल कर देने वाले सीन भी हैं। 2003 में आई इस फिल्म में सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने लीड रोल निभाया था। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में उनके अलावा अरशद वारसी, ग्रेसी सिंह, बोमन ईरानी और जिमी शेरगिल जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म में संजय दत्त के पिता हरि प्रसाद का किरदार सुनील दत्त ने निभाया था। इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक लोगों के दिलों में बस गई। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था और इसे विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था।
2003 की इस फिल्म को मिले थे 25 अवॉर्ड
आईएमडीबी के अनुसार, सुनील दत्त की आखिरी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ ने कुल 25 अवॉर्ड अपने नाम किए थे। यह साल 2003 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म साबित हुई थी। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34.82 करोड़ कमाए थे। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 8.1 रेटिंग मिली थी।
NEWS SOURCE Credit :indiatv