Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Haryana: BPL श्रेणी से हुए बाहर..सबसे ज्यादा इस जिले से, हरियाणा में 4 लाख परिवारों को झटका

चंडीगढ़: हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या में गिरावट आई है। 30 मार्च को प्रदेशमें बीपीएल परिवारों की संख्या 51 लाख 96 हजार 380 थी। जो अब घटकर 48 लाख 5 हजार 547 रह गई। जुलाई माह में 4 लाख कम परिवारों का राशन वितरित होगा। सरकार की सख्ती के बाद फैमिली आईडी में आय सही करवाने के कारण अब आंकड़ा लगातार गिर रहा है। हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के फर्जी कार्ड बनाने वालों को चेतावनी दी थी कि वह खुद ही ये लाभ छोड़ दें, इसके लिए 20 अप्रैल तक का टाइम दिया गया था। जिसका साफ असर दिखा और गरीब परिवार अब घट गए हैं। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई माह में बीपीएल परिवारों की संख्या 3 लाख 90 हजार 833 घट जाएगी।

30 मार्च से 1 जुलाई के बीच प्रदेश में जो 3 लाख 90 हजार 833 परिवार घटे हैं। उनमें सबसे ज्यादा 29 हजार 652 परिवार सिरसा के हैं। दूसरे नंबर पर गुरुग्राम में 26 हजार 559 परिवार और तीसरे नंबर पर करनाल में 23 हजार 35 बीपीएल परिवार घटे हैं। चरखी दादरी में सबसे कम 8 हजार 93 इढछ परिवार घटे हैं।

प्रदेश सरकार ने बीपीएल परिवारों को मैसेज कर 20 अप्रैल तक फर्जी कार्ड सरेंडर करने का टाइम दिया था। इसमें कहा गया कि वे खुद ही फैमिली आईडी में अपना सही विवरण दर्ज कराएं और बीपीएल श्रेणी से बाहर चले जाएं नहीं तो इससे उठाए गए फायदे की वसूली होगी और कानूनी कार्रवाई भी होगी।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp