Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

कई पुलिसकर्मी घायल, बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, आदिवासी बहुल इलाके में तीन लोगों की मौत

बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क चुकी है। इससे आदिवासी बहुल इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में बताया कि पहाड़ी जिले खगराचारी में फैली हिंसा में तीन आदिवासी मारे गए हैं। इलाके में तनाव बना हुआ है। वहां सेना और पुलिस तैनात कर दी गई है। बयान में कहा गया, “गृह मंत्रालय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें खगराछारी जिले के गुइमारा उपजिला में उपद्रवियों के हमले में तीन पहाड़ी लोगों की मौत हो गई और एक मेजर सहित 13 सैन्यकर्मी, गुइमारा पुलिस स्टेशन के ओसी सहित तीन पुलिसकर्मी और कई अन्य घायल हो गए।” मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द ही जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बयान में कहा गया है, “तब तक मंत्रालय ने सभी संबंधित पक्षों से धैर्य और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है।”

छात्रा से गैंगरेप के बाद हुआ बवाल

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक आदिवासी स्कूली छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की घटना को लेकर तनाव फैल गया। जम्मु स्टूडेंट्स नामक एक समूह ने गैंगरेप के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। एक समय तो आदिवासियों और बंगालियों के बीच झड़पें भी हुईं। बांग्लादेश सरकार ने इस इलाके में रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

धारा 144 के बावजूद नहीं रुकी हिंसा

आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। ऐसे में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी। इसके बावजूद प्रदर्शन हुए और हिंसा भड़की। इससे दर्जनों लोग घायल हुए हैं। दक्षिण-पूर्वी जिले में आदिवासियों और बंगाली समुदाय के सदस्यों के बीच हुई झड़प में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की, लेकिन उनकी पहचान उजागर नहीं की। वहीं स्थानीय निवासियों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्ष हिंसक हो गए और खगराछारी पहाड़ी जिले में एक-दूसरे की दुकानों व घरों में आग लगा दी।

मंगलवार को हुई थी घटना

खगराछारी जिले में मंगलवार को आठवीं कक्षा की एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद ये झड़पें हुईं। खगराछारी जिला, भारत और म्यांमा की सीमा से सटे चटगांव पहाड़ी क्षेत्र के तीन पहाड़ी जिलों में से एक है। ढाका में गृह मंत्रालय ने बताया कि हिंसा में 13 सैन्यकर्मी और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, ये तीन मौतें खगराछारी से 36 किलोमीटर दक्षिण में गुइमारा इलाके में हुईं, जहां पुलिस के साथ सैन्य और अर्धसैनिक बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों द्वारा गश्त के बावजूद हिंसा फैल गई।

गैंगरेप का एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ट्यूशन से लौटते समय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसके माता-पिता व पड़ोसियों ने उसे आधी रात के आसपास शहर के एक सुनसान इलाके में बेहोशी की हालत में पाया था। पुलिस के मुताबिक, लड़की का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया जबकि बाद में पुलिस ने सैन्य सहायता से एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया। पुलिस ने लड़के पर आरोपी होने का संदेह जताया और अब अदालत के आदेश पर उसे छह दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp