16 छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। चैतन्यानंद को कोर्ट से सीधा वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस स्टेशन आने के बाद चैतन्यानंद ने शाम होते ही फल और अन्य चीजों की डिमांड की। बाबा को फल खाने में दिया गया और पानी दिया गया।
पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा चैतन्यानंद
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस स्टेशन लाए जाने के बाद, DCP, ACP, और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने उससे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान, चैतन्यानंद लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहा है और पुलिस को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है।
सीसीटीवी की मदद से रखी जा रही नजर
चैतन्यानंद को पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया है। पुलिस उन पर कड़ी नजर बनाए हुए है। लॉकअप में CCTV कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है। लॉकअप में एक चादर और कंबल है। बाबा चैतन्यानंद की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस का स्टाफ रहेगा।
आगरा के एक होटल से गिरफ्तार हुआ बाबा
दिल्ली पुलिस ने रविवार को चैतन्यानंद को आगरा के एक होटल ‘फर्स्ट ताजगंज’ से गिरफ्तार किया। इस दौरान बाबा के पास से तीन फोन और एक आईपैड बरामद किया गया। बाबा को लेकर दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची और कहा कि हमें बाबा से पीड़ित लड़कियों का कंफ्रंट करवाना है। पुलिस का आरोप है कि बाबा ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है, इसीलिए अन्य डिजिटल सबूतों के साथ कंफ्रंट करवाना है। बाबा चैतन्यानंद सरस्वती ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं। इसके बाद, सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने बाबा चैतन्यानंद को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।