स्कूल खोलने और बंद करने को लेकर हो गई लड़ाई, शिक्षा के मंदिर को टीचरों ने बना दिया अखाड़ा

वो सभी लोग जो मां-बाप बन जाते हैं, वो चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बने। वो जितनी अच्छी बातें सिखा सकते हैं, सिखाते ही हैं मगर इससे ज्यादा चीजें सीखाने के लिए लोग अपने बच्चों को स्कूल में भेजते हैं। वहां बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा जिंदगी का भी ज्ञान दिया जाता है। बच्चों को सिखाया जाता है कि लड़ाई नहीं करनी चाहिए लेकिन सोचिए कि उसी शिक्षा के मंदिर में जब टीचर लड़ने लगे तो वहां पढ़ने वाले बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। अभी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा।
आपस में भिड़ गए 2 टीचर
हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो एक स्कूल का है। वीडियो में दिखता है कि एक जगह पर कुछ लोग खड़े हैं और वहां अचानक दो लोगों के बीच में लड़ाई हो जाती है। एक शख्स जिसने सफारी सूट पहना हुआ है वो सामने खड़े शख्स को जोर का तमाचा मार देता है जिसके बाद वो भी भड़क जाता है। इसके बाद वो सफारी सूट वाले शख्स को धकेलते हुए दीवार की तरफ ले जाता है। इसमें राहत की बात यह है कि वहां खड़े कुछ दूसरे लोग उन्हें अलग करते हैं और लड़ाई को आगे बढ़ने से रोकते हैं।
आखिर क्या है यह मामला?
आपने अभी जो वीडियो देखा जिसमें दो टीचर लड़ रहे हैं वो औरैया का है। औरैयार सहार विकास खण्ड के जूनियर हाईस्कूल का यह वीडियो बताया जा रहा है और लड़ाई स्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के बीच में हुई है। आप लड़ाई का कारण जानकर हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि ये लड़ाई स्कूल को खोलने और बन्द करने को लेकर हुई थी। इस लड़ाई के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv