Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

देहरादून में भारी बारिश का कहर, टपकेश्वर महादेव मंदिर हुआ जलमग्न

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश की वजह से तमसा नदी उफान पर है। इसकी वजह से प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया था, जिससे पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति बहुत लंबे समय से नहीं आई थी। कई जगहों पर नुकसान हुआ है। लोगों को इस समय नदियों के पास जाने से बचना चाहिए। मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री धामी ने जताई चिंता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई भारी बारिश (अतिवृष्टि) से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि इस घटना में कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

उत्तराखंड में मौसम का हाल

बता दें कि उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत व नैनीताल जिलों के अधिकांश हिस्से में और बाकी जनपदों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी होने और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। इन जिलों में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है, जबकि राज्य के बाकी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। यहां गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp