Viral Video: ऐसी टेक्नोलॉजी देख दिमाग हिल जाएगा, शादियों में QR कोड स्कैन कर तुरंत लीजिए सभी फोटोज

Viral Video: शादी के अवसर पर फोटो लेने से लोग प्रियजनों के साथ बिताए गए पलों को याद रख सकते हैं और उन्हें भविष्य में देख सकते हैं। फोटो साझा करने से हम अपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को बांट सकते हैं और उन्हें हमारे विशेष पलों का हिस्सा बना सकते हैं। आजकल के डिजिटल युग में फोटो शेयर करना एक आम बात हो गई है। लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटो साझा करते हैं ताकि उनके दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें देख सकें। फोटो एल्बम या फ्रेम में फोटो रखने से हम अपने विशेष पलों को संजो सकते हैं और उन्हें अपने घर में सजा सकते हैं। मगर, इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक फोटोग्राफर ने लोगों को शादी की फोटो तुरंत देने के लिए गजब की टेक्नोलॉजी का उपयोग किया।
यूजर्स ने पसंद किया वीडियो
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @vikas_chand11 नामक हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है— ‘यह टेक्नोलॉजी कमाल का है अब शादी में लड़कियों को फोटोग्राफर वाले भैया फोटो लेना आसान हो गया।’ वीडियो में आप देख सकते हैं शादी में फोटो क्लिक कर रहा फोटाग्राफर लैपटॉप लेकर बैठा है जिसमें सभी फोटोज दिखाई दे रही हैं। उसके ठीक बगल में एक बोर्ड लगा है जिस पर क्यूआर कोड बना है उसे स्कैन कर महिलाएं और बाकी लोग सभी फोटोज को अपने फोन में तुरंत सेव कर रहे हैं। इस टेक्नालॉजी ने यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर लिया और उनको प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, ‘अब टेक्नोलॉजी ने इतना आसान कर दिया है कि फोटोग्राफर भैया भी आराम से क्रिएटिव फोटो क्लिक कर लेते हैं।’ दूसरे ने लिखा कि, ‘गजब की टेक्नोलॉजी आ गई अब तो लड़कियों की बल्ले बल्ले हो गई।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अमेरिका क्या कहता था क्या हो तुम अब हम कहते हैं तुम क्या हो।’ चौथे यूजर ने लिखा कि, ‘सच में बहुत बढ़िया हैं नहीं तो बोलना पड़ता था मेरी वाली फोटो भेज देना।’
NEWS SOURCE Credit :indiatv