इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा …, माता-पिता ने जबरन कराई शादी, 8 महीने की बेटी को लेकर ससुराल से भागी Rukhsar Rehman

बॉलीवुड एक्ट्रेस रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. ‘पीके’, ‘सरकार’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं.
माता-पिता ने कराई जबरदस्ती कराई शादी
बता दें कि रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) ने सिर्फ 17 साल की उम्र में दीपक आनंद की फिल्म ‘याद रखेगी दुनिया’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘इंतेहा’ में ऋषि कपूर संग काम किया. हालांकि, एक्ट्रेस के माता-पिता ने उन्हें जबरन अभिनय छोड़ने के लिए मजबूर किया और उनकी शादी करवा दी. फिर 19 साल की उम्र में उन्होंने बेटी आयशा को जन्म दिया. अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- “आयशा के साथ मुझे अपना नया उद्देश्य मिला. बाहर से लाइफ एकदम सही लगती थी. मैं एक अच्छी पत्नी बनने की कोशिश कर रही थी, लेकिन समय के साथ दरारें दिखने लगीं और शादी टूट गई. एक रात मैंने जितना हो सका उतना सामान पैक किया और निकल पड़ी. मेरी बेटी सिर्फ 8 महीने की थी, सो रही थी, इस बात से अनजान कि हमारी लाइफ बदलने वाली है. मैं खुद से पूछती रही कि क्या मैं सही काम कर रही हूं, लेकिन मुझे पता था कि मैंने सब कुछ करने की कोशिश की है.”
रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) ने आगे कहा, “जब मेरे पिता ने दरवाजा खोला, तो उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा- बस इतना कहा कि तुम ठीक हो जाओगी. फिर साल बीत गए. एक दिन मैं बहुत बेचैन हो गई. मैंने आयशा को अपने माता-पिता के पास छोड़ दिया और यह मेरी लाइफ का सबसे कठिन काम था, लेकिन अगर मैं उसे वह लाइफ देना चाहती थी, जिसकी वह हकदार थी, तो मुझे खुद को फिर से खोजना पड़ा. साल 2005 में लगभग एक दशक से ज्यादा समय तक दूर रहने के बाद, मैंने शुरू से सब शुरुआत की… छोटे रोल, ऑडिशन, रिजेक्शन.माता-पिता के घर आने के बाद रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) ने अपनी लाइफ फिर से शुरू किया. अपने होमटाउन रामपुर में एक गारमेंट बुटीक खोला, ताकि वह अपना और अपनी बेटी के लिए आजीविका चला सके.
NEWS SOURCE Credit : lalluram