Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Faridabad: दम घुटने से दंपति और बेटी की मौत, बालकनी से कूदा बेटा, AC में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग

हरियाणा में फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सोमवार की सुबह करीब 3 बजे मल्टी फ्लोर के एक मकान के अपर फ्लोर में AC में शाट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने के कारण पहली मंजिल पर बने मकान नंबर 787 में धूंआ घुस गया । जिसके कारण पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मृतकों के श‌वों को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सचिन कपूर (50) अपने परिवार के साथ फस्ट फ्लोर पर बने अपने मकान में रहते थे। सोमवार की सुबह करीब 3 बजे अपर फ्लोर पर रह रहे मलिक परिवार के AC में शाट सर्किट होने से उसमें आग लग गई ​​​​। जिसके कारण मकान के एक हिस्से में आग लग गई। आग लगने से निकल रहा धूंआ फ्स्ट फ्लोर के मकान नंबर 787 घुस गया।

ग्रीन फिल्ड कालोनी में एसी में शाट सर्किट के चलते मकान में लगी आग

मकान के अंदर सचिन कपूर (50), उनकी पत्नी रिंकू कपूर (48), बेटी सुजान (23) और बेटा आर्यन (25) सो रहे थे। अचानक धुएं से उनका दम घुटने लगा और घबराहट में सभी लोग छत की ओर भागे। लेकिन छत का गेट बंद होने के कारण वे वहां से नहीं निकल पाए, और वापस कमरे में लौट आए। इसी दौरान सचिन, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान बेहोश हो गए। जबकि आर्यन किसी तरह हिम्मत करके बालकनी से कूद गया। नीचे गिरने पर उसके हाथ-पैर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पड़ोसियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

मकान में आग लगे पर घर बाहर खड़े लोगों की भीड़

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। पहली मंजिल से अचेत अवस्था में मिले सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp