गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई खास टीम …, जमानत याचिका खारिज होने के बाद से फरार हैं Ajaz Khan

टीवी और बॉलीवुड एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोपों लगा था. जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी. कोर्ट ने इस मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. वहीं, अब खबर मिल रही है कि एजाज खान (Ajaz Khan) फरार हो गए हैं और मुंबई पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि एक महिला एक्ट्रेस ने एजाज खान (Ajaz Khan) पर आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में कहा था कि एजाज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था. साथ ही एक्ट्रेस से आर्थिक और पेशेवर मदद का वादा भी किया गया था. एक्टर के खिलाफ यह मामला मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. जिसके बाद एजाज खान (Ajaz Khan) ने दिंडोशी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.
कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
एजाज खान (Ajaz Khan) द्वारा दिंडोशी कोर्ट में दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट का मानना है कि आरोपी से हिरासत में पूछताछ जरूरी है. मुंबई पुलिस ने भी याचिका का विरोध करते हुए कहा कि अगर आरोपी को अग्रिम जमानत मिलती है, तो वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है. मुंबई पुलिस के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद से ही एजाज खान (Ajaz Khan) फरार हो गए है. एक्टर की लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस ने उनके फोन ट्रेस करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. एक्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक खास टीम बनाई है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram