Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

सागर धनखड़ हत्याकांड: 7 दिन के अंदर सरेंडर करने का आदेश, पहलवान सुशील कुमार को SC से झटका

सोनीपत  : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम को पहलवानों का गढ़ कहा जाता है, लेकिन साल 2021 में सोनीपत के रहने वाले एक जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार व उसके साथियों ने सागर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी।

PunjabKesari

इस साल हाई कोर्ट ने सुशील कुमार को नियमित जमानत दे दी थी और जिसके बाद सागर के पिता अशोक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो सुप्रीम कोर्ट ने नियमित जमानत को खारिज करते हुए उसको एक सप्ताह में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। जिस पर उन्होंने न्यायपालिका का धन्यवाद किया और कहा कि उन पर समझौते का प्रयास किया जा रहा है। सुनवाई टलने के बाद सागर धनखड़ के पिता अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाई कोर्ट से सुशील कुमार को जमानत मिल गई थी, लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई तो अब उसकी जमानत खारिज कर दी गई है। हमें न्यायपालिका पर न्याय का भरोसा है, जब से बाहर आया है, हम पर कई तरीके से समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp