Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Rohtak: बनी मुख्य आकर्षण का केंद्र, कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में लगाई गई ऑपरेशन सिंदूर की झांकी

पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसलिए मंदिरों और बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। रोहतक के प्राचीन दुर्गा भवन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं मंदिर में लगी झांकियां लोगों का मन मोह रही है।

PunjabKesari

ऑपरेशन सिंदूर की झांकी बनी मुख्य आकर्षण का केंद्र

इन झांकियां में मुख्य केंद्र ऑपरेशन सिंदूर और पर्यावरण से संबंधित झांकियां भी लगाई गई हैं, जो मुख्य केंद्र का आकर्षण बनी हुई है। झांकियों में भगवान कृष्ण की लीला को दर्शाया गया है। बचपन से लेकर महाभारत तक कृष्ण की लीला इन झांकियां में देखने को मिल रही है । मंदिर में पहुंचे लोगों का कहना है कि आज जन्माष्टमी के त्योहार पर मंदिर व बाजारों को सजाया गया है और वह मंदिर में झांकियां देखने के लिए पहुंचे हैं। भगवान कृष्ण की लीला को इन झांकियों में दर्शाया गया है कि किस तरह से भगवान कृष्ण ने बचपन से ही राक्षसों का वध करना शुरू कर दिया था और कैसे भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। वह कैसे जेल की सलाखों से बाहर आए।

PunjabKesari
लोगों का कहना है कि इन झांकियों में पर्यावरण को लेकर भी संदेश दिया गया है कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने जरूरी है। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी झांकियां लगाई गई है जो कि विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग इस झांकी को देख कर काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया और उसके बाद देश की सेवा ने अपना परिक्रमक दिखाकर ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। यह झांकी युवाओं में जोश भरती है और एक संदेश देती है कि अब देखिए यह बदलता भारत है। वहीं मंदिर में रहने वाले पुजारी मनोज मिश्र ने बताया कि प्राचीन दुर्गा भवन मंदिर में हर साल आगरा से कारीगर आते हैं और झांकियां बनाते हैं।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp