Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

शहर के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास की दिशा में आगे बढ़ें अधिकारी : डी.एस ढेसी

Faridabad: शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस ढेसी की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला फरीदाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर डिविजनल कमिश्नर संजय जून, उपायुक्त विक्रम सिंह और अन्य संबंधित विभागों व एजेंसी के अधिकारियों के साथ चतुर्थ अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना, अमृत योजना, शहरी परिवहन, जलापूर्ति, सीवरेज नेटवर्क, आवास विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य शहरी आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
शहरी विकास सलाहकार डी.एस ढेसी ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी विकास को प्राथमिकता में रखते हुए शहरों की मौलिक संरचनाओं और सेवाओं को आधुनिकतम मानकों के अनुरूप ढालना चाहती है। ऐसे में अधिकारियों शहर के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास की दिशा में आगे बढऩा होगा। उन्होंने बैठक में फरीदाबाद की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
शहरी विकास प्रधान सलाहकार ने बैठक में सेक्टर 78 में 437 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले कंवेंशन सेंटर में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रेस, शहर में सीसीटीवी कैमरा की कार्यप्रणाली, कूड़ा-कर्कट निर्धारित स्थान पर डालने के लिए जगह निर्धारित करने बारे, टे्रफिक चालान, खराब सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत, नंगला-माजरा चांदपुर प्रोजेक्ट, सडक़ सुधार, फरीदाबाद क्षेत्र में सडक़, जलापूर्ति, सीवरेज और जल निकासी सहित अन्य विकास कार्यों व पहलुओं बारे विस्तार से चर्चा और समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने मुंबई और जेवर एक्सप्रेस वे से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को उक्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी परियोजनाएं जो आम नागरिकों के जीवन को सीधे प्रभावित करती हैं, उनमें पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सडक़, ड्रेनेज, जल निकासी जैसी सार्वजनिक सुविधाएं प्रभावित हैं, वहां विभागीय समन्वय के माध्यम से तेजी से कार्य किया जाए, जिससे जनसुविधाओं में शीघ्र सुधार सुनिश्चित हो सके।
शहर में जलभराव की स्थिति की समीक्षा करते हुए सुधार लाने के दिए निर्देश
शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने बैठक के दौरान शहरी जलभराव की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली कि किन-किन स्थानों पर जलभराव की समस्या में राहत मिली है तथा किन क्षेत्रों में अब भी सुधार की आवश्यकता है। श्री ढेसी ने विशेष रूप से बल्लभगढ़ अनाज मंडी का जिक्र करते हुए शहर में अन्य जलभराव वाले स्थलों पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार करने तथा आवश्यक तकनीकी व संरचनात्मक उपायों को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में डिविजनल कमिश्रर व सीईओ एफएससीएल, संजय जून, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के सीईओ श्यामल मिश्र, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्रर धीरेंद्र खडग़टा, एचएसवीपी की प्रशासन अनुपमा अंजलि, अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए डा. एकता चौपड़ा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp