आज भी वो दिन याद कर सहम जाती है मशहूर एक्ट्रेस, बाली उमर में हुई थी कास्टिंग काउच का शिकार

‘उतरन’ और ‘बिग बॉस’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुकीं ये हसीना किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनका काम ही उनकी पहचान है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कोई नहीं जनता था और इस वजह से वह कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी। एक्टिंग की दुनिया में कास्टिंग काउच के शिकार होने की खबरें आए दिन आती रहती है। हम जिस टैलेंटेड एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो टीवी की उन खूबसूरत हीरोइन में से एक हैं जो स्क्रीन पर आते ही अपने किरदार से आग लगा देती हैं। आज वह भले ही अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बीता रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस आज तक अपनी जिंदगी का एक मनहूस दिन नहीं भूल पाईं जो उन्हें बहुत तकलीफ देता है।
बचपन में एक्ट्रेस ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द
16 की उम्र में एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि वह आज तक उस दर्द और डर से बाहर नहीं निकल पाई हैं। एक वक्त में करोड़ों के कर्ज में डूबी ये एक्ट्रेस सड़कों पर सोने को मजबूर हो गई थीं। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं रश्मि देसाई है। रश्मि टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह न सिर्फ टीवी बल्कि भोजपुरी सिनेमा में गर्दा उड़ा चुकी हैं। अपने करियर में वह हर तरह के रोल निभा चुकी हैं, लेकिन एक नेगेटिव रोल ने उनकी जिंदगी बदल दी। रश्मि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। वह सोशल मीडिया पर भी हर मुद्दे पर अपने विचार शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।
एक्ट्रेस को बेहोश कर गलत हरकत करने की कोशिश
ग्लैमर की दुनिया में अक्सर हीरो या हीरोइन उनके साथ हुए हर हादसे पर खुलकर बात करते हैं। उन्हीं में से एक रश्मि हैं। उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 16 साल की थी, तब वह कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं भी इसका शिकार हो चुकी हूं, मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया, मैं वहां गई और उन्होंने मुझे बेहोश करने की कोशिश की। लेकिन मैं किसी तरह वहां से भाग निकली थी। अगले दिन मेरी मां मेरे साथ उसी जगह पर गईं और उसे सबक सिखाने के लिए उसे थप्पड़ भी मारा था, लेकिन आगे चलकर मुझे बहुत अच्छे लोगों का साथ मिला।’ अपने एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने अपने मुश्किल दौर के बारे में भी बता की और कहा, ‘मेरा शो बंद होने के बाद मुझे काफी कुछ झेलना पड़ा है। इसके बाद चार दिनों तक सड़कों पर सोना पड़ा था। उस वक्त मैं अपनी ऑडी A6 में ही सोती थीं, अपना सामान भी मैंने अपने मैनेजर के घर पर रखवा दिया था।’ एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें रिक्शा चालकों के साथ 20 रुपये का खाना भी खाया है।
रश्मि देसाई की आखिरी फिल्म
बता दें कि रश्मि देसाई आखिरी बार गुजराती फिल्म ‘मोम तने नई समझे’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अमर उपाध्याय भी थे। टेलीविजन में बड़ा नाम रहीं रश्मि देसाई पिछले कुछ समय से आर्थिक और शारीरिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना कर रही हैं।
NEWS SOURCE Credit :indiatv