Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

HTET Exam: ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, कल 1 व 31 को 2 शिफ्टों में होगा एच.टैट का पेपर

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आगामी 30 व 31 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एच.टैट) के नकल विहीन व सुव्यवस्थित संचालन हेतु शिक्षा बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी उम्मीदवारों की मैटल डिटेक्टर के माध्यम से फ्रिस्किंग होगी और बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों से बचने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटैक कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (ए.आई.) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस तैनात रहेगी।

उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा दौरान अपना पहचान पत्र पहनना सुनिश्चित करें तथा बोर्ड द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करें। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 220 प्रभावशाली उडनदस्तों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई अभ्यर्थी या अधिकारी/कर्मचारी किसी प्रकार की धोखाधड़ी, गड़बड़ी या अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

4 लाख अभ्यर्थी 673 केंद्रों में देंगे परीक्षा

परीक्षा में प्रदेश भर में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ट होंगे। लैबल-3 (पी.जी.टी.) की परीक्षा 30 जुलाई (बुधवार) को सार्य 3 से 5.30 बजे तक संचालित होगी। लैवल-2 (टी.जी.टी.) की परीक्षा 31 जुलाई (वीरवार) को प्रात 10 से 12.30 बजे तक संचालित होगी। इसी दिन यानि 31 जुलाई (वीरवार) को सायं 3 से 5.30 बजे तक लैवल-1 (पी.आर.टी.) की परीक्षा संचालित होगी।

जींद के एक परीक्षा केंद्र का नाम बदला

एच.टैट. का संचालन करवाने के लिए जींद में स्थापित किए परीक्षा केंद्र के विद्यालय के नाम में बदलाव किया गया। इसके तहत जींद के गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल गांव मनोहरपुर के स्थान पर स्कॉलर्स इंटरनैशनल स्कूल मनोहरपुर किया गया है। इसलिए बोर्ड सचिव ने परीक्षार्थियों से कहा कि वे अपने प्रवेश पत्र को दोबारा डाऊनलोड करें।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp