Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

ऑफिस स्क्वेयर ने आयोजित किया ‘पॉज़ फॉर फॉज’- नोएडा में सड़कों पर रहने वाले पशुओं को दिया, स्वास्थ्य और उम्मीद का तोहफ़ा

नोएडा: शहरी इलाकों को सड़कों पर रहने वाले पशुओं के प्रति दयालुता दर्शाने के प्रयास में अग्रणी प्रीमियम को-वर्किंग एवं मैनेज्ड ऑफिस स्पेस – ऑफिस स्क्वेयर (Ofis Square) ने अपनी सीएसआर पहल ‘पॉज़ फॉर फॉज (Pawse for Paws)’ के तहत सड़क पर रहने वाले पशुओं के लिए बड़े पैमाने पर फीडिंग एवं डीवर्मिंग अभियान का आयोजन किया। ‘हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स’ के सहयोग से आयोजित यह अभियान नोएडा की छह प्रमुख लोकेशन पर पहुंचा, जहां सड़कों पर रहने वाले सैंकड़ों कुत्तों को प्यार से खाना खिलाया गया, उन्हें डीवर्म किया गया, ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके और वे इन्फेक्शन न फैला सकें। छह टीमों द्वारा किए समर्पित प्रयासों के चलते पूरा माहौल उत्सुकता से भर गया, जहां पूंछ हिलाते कुत्तों की आंखों में खुशी दिखाई दी, उन्हें वॉल्युन्टियर्स से इंटरैक्ट करते साफ देखा जा सकता था।

यह पहल पशुओं को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने से कहीं बढ़कर थी- इसने उन पशुओं को उम्मीद, प्यार और आराम का अहसास दिया, जिन्हें अक्सर शहर की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में भुला दिया जाता है। वॉल्युन्टियर्स ने कुत्तों के साथ समय बिताया और सुनिश्चित किया कि उन्हें दयालुता और धैर्यता के साथ खाना खिलाया जाए।
अभियान के बाद नोएडा के सेक्टर 3 स्थित ऑफिस स्क्वेयर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां ऑफिस स्क्वेयर की संस्थापक सरोज मित्तल ने प्रतिभागी टीमों को उनके निःस्वार्थ योगदान के लिए सर्टिफिकेट दिए। कार्यक्रम का समापन हाई-टी सैशन के साथ हुआ, साथ ही इस विषय पर प्रेरक चर्चा भी हुई कि किस तरह सहानुभूति से भरे छोटे-छोटे प्रयास समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

‘ऑफिस स्क्वेयर में हमारा मानना है कि समुदाय का निर्माण कार्यस्थल के दायरे से कहीं बढ़कर है- यह दयालुता से शुरू होता है। हर जीवन मायने रखता है और पशुओं की आंखों में खुशी देखना, उन्हें पूंछ हिलाते देखना हमें याद दिलाता है कि छोटे-छोटे प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। मुझे अपनी टीमों पर गर्व है जिन्होंने इतने प्यार एवं सहानुभूति के साथ इस अभियान में अपना योगदान दिया।’ ऑफिस स्क्वेयर के संस्थापक सरोज मित्तल ने कहा।

सरोज मित्तल को परोपकारी एवं समाज कल्याण के कार्यों के लिए प्रतिबद्धता एवं जुनून के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में ऑफिस स्क्वेयर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण में सीएसआर प्रयासों में अग्रणी रहा है। ‘पॉज़ फॉर पॉज़’ इसी दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है- जिसने साबित कर दिया है कि कारोबार पेशेवर उत्कृष्टता को प्रेरित कर एवं दयालुता को बढ़ावा देकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

ऑफिस स्क्वेयर के बारे में
ऑफिस स्क्वेयर प्रीमियम को-वर्किंग एवं फुली मैनेज्ड ऑफिस समाधान उपलब्ध कराता है, जो उत्पादकतका, आपसी सहयोग एवं नेटवर्किंग को बढ़ावा देते हैं। विश्वस्तरीय सुविधाओं एवं समाज-उन्मुख प्रयासों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ऑफिस स्क्वेयर इनोवेशन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का संयोजन प्रस्तुत करता है, यह ऐसे कार्यस्थल निर्मित करता है जो सफलता के साथ समाज पर प्रभाव को भी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp