Malvika Raaj ने शेयर किया बेबी शॉवर की फोटोज …, मां बनने वाली हैं Kabhi Khushi Kabhie Gham की छोटी Poo

साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में छोटी पू का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज से गुजर रही हैं. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने शानदार बेबी शॉवर पार्टी की झलक फैंस के साथ शेयर किया है. इस खास मौके पर पिंक और ब्लू कलर थीम पूरा वेन्यू फूलों से सजा हुआ था. बता दें कि मालविका राज (Malvika Raaj) ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी शॉवर की फोटोज को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर किए फोटोज के कैप्शन में लिखा – मेरा Mary Poppins थीम बेबी शावर था. हवाओं में जादू था और मेरी ड्रेस में स्पार्कल्स थे. हर जगह प्यार.
NEWS SOURCE Credit :lalluram