Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने मिस्ट्री मैन के साथ शेयर किया रोमांटिक फोटो …, तलाक के 2 साल बाद Kusha Kapila को फिर हुआ प्यार

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने हाल ही में अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. उनके लेटेस्ट पोस्ट से उनकी डेटिंग की चर्चा तेज हो गई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री मैन के साथ कुछ रोमांटिक पिक्चर्स शेयर किया है. हालांकि इस फोटोज में मिस्ट्री मैन का फेस रिवील नहीं किया है. फोटोज में वो मिस्ट्री मैन बांहों में दिख रही हैं.

लड़के को हग करती दिखीं कुशा

बता दें कि कुशा कपिला (Kusha Kapila) की इस फोटोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये शख्स है कौन. फोटोज में वो उस लड़के को हग करती, हाथों में हाथ डाले और मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इन फोटोज के साथ कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने कैप्शन में लिखा- ये सब पोज तब के लिए जब आप उसे रिवील करना चाहते हों.

View this post on Instagram

A post shared by Kusha Kapila (@kushakapila)

पोस्ट में कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने आगे लिखा- “अनडरनीट का नया कैंपेन, प्यार में महिलाएं गिडी, कॉर्नी और बॉर्डरलाइन क्रिंज लेकिन क्यूट, खिलखिलाती और प्यार की भावना. महिलाएं जब प्यार में होती हैं तो बहुत ज्यादा दिलचस्प बन जाती हैं. लव और सॉफ्ट लॉन्च की स्पिरिट में यहां पर कुछ पोज हैं जो आपको अपने प्यार को ग्रिड में लॉन्च करने में मदद करेंगे. क्योंकि अब बॉयफ्रेंड रिवील एक चीज बन चुकी है.”

क्या है फोटोज का सच

बता दें कि ये तस्वीरें कुशा कपिला (Kusha Kapila) के एख एड कैंपेन का हिस्सा हैं. वो किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. उन्होंने रोमांटिक पिक्चर्स एक एड कैंपेन के तहत शेयर किया है. साल 2017 में कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने जोरावर सिंह अहलूवालिया संग शादी की थी. लेकिन 2023 जून में दोनों तलाक हो गया है. तलाक के बाद उनका नाम अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने सारी अफवाहों को झूठा करार दिया.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp