पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि …, Tara Sharma के मैनेजर का निधन

साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ की एक्ट्रेस तारा शर्मा (Tara Sharma) के मैनेजर राजकुमार तिवारी (Rajkumar Tiwari) का निधन हो गया है. उनके निधन से वो एक्ट्रेस काफी दुखी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया है. उन्होंने अपने पहले और एकमात्र ‘सचिव’ की एक तस्वीर के साथ एक भावुक नोट भी शेयर किया है.
तारा शर्मा ने सचिव को किया याद
बता दें कि तारा शर्मा (Tara Sharma) ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘तिवारी जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उस समय मेरे पहले और एकमात्र वास्तविक फिल्म उद्योग ‘सचिव’ को मैनेजर या एजेंट के रूप में जाना जाता था. उनके सभी प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना. हालांकि हम लंबे समय से नहीं मिले थे, लेकिन तिवारी जी के साथ मेरी बहुत प्यारी यादें हैं. हम दोनों ने साथ मिलकर जो काम किया है, उसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी हूं. मैंने जिन बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है, उनमें से ज्यादातर मुझे उनके द्वारा ही मिलीं. उन्होंने मुझे निर्माताओं से मिलवाया और ज्यादातर फिल्में कामयाब रहीं. उनकी आत्मा को शांति मिले l
तारा शर्मा का वर्कफ्रंट
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ (Om Jai Jagadish) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा शर्मा (Tara Sharma) ने अपने करियर में मस्ती, पेज 3, खोसला का घोसला, दूल्हा मिल गया और द आर्चीज जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. दरअसल, 16 जुलाई को एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने सोशल मीडिया पर अपने लंबे समय के मैनेजर राजकुमार तिवारी के निधन की दुखद खबर साझा की थी. तिवारी, रितेश के फिल्मी करियर के शुरुआत से ही उनके साथ थे.
राजकुमार तिवारी का वर्कफ्रंट
राजकुमार तिवारी (Rajkumar Tiwari) सिर्फ एक मैनेजर से ज्यादा, फिल्म जगत में एक जानी-मानी हस्ती थे. जिन्होंने अपना ज्यादातर जीवन बॉलीवुड में बिताया है. अपने लंबे करियर के दौरान, उन्होंने विनोद खन्ना और फिरोज खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया है.
NEWS SOURCE Credit :lalluram