Jhajjar News: मातनहेल में नई पुलिस चौकी की शुरूआत, 13 गांवों को मिलेगी बेहतर सुरक्षा

झज्जर जिले के मातनहेल में नई पुलिस चौकी का बुधवार को पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया। चौकी पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर का पुलिस विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। शुभारंभ समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नर ने परिसर में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
मतनहेल गांव में पुलिस चौकी खुलने पर ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर का धन्यवाद किया और पुलिस से अपराधियों की पकड़ में सहयोग करने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि साल्हावास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मातनहेल चौकी में मातनहेल समेत कुल 13 गांव शामिल होंगे। चौकी के खुलने से क्षेत्र की कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा तथा जनता को बेहतर सुरक्षा मिलेगी।
मतनहेल पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव
मातनहेल, मालियावास, कालियावास, नौगांवा, रूढियावास, बिरोहड़, मुंदसा, रेढ़ूवास, कोयलपुर, चढ़वाना, निवादा, खापड़वास और बंबुलिया।
चौकी का मुख्य उद्देश्य
चौकी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना, अपराधों पर नियंत्रण पाना और जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है। चौकी के खुलने से विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध होगी और अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari