15-20 हमलावरों ने घात लगाकर बोला धावा, जेजेपी नेता पर जानलेवा हमला

फरीदाबाद : फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। फरीदाबाद जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी 22 जून रात करीब 11 बजे नहर पार अपने घर जा रहे थे तभी अकॉर्ड हॉस्पिटल के सामने अज्ञात 15-20 हमलावरों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें प्रदीप चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे दोस्तों ने प्रदीप चौधरी को क्यूआरजी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया, जहां उनका जारी है।