Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Faridabad: घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, स्कूटी तेज चलाने से मना करने पर दबंगों ने दुकानदार पर किया हमला

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले की डबुआ कॉलोनी में दुकानदार को पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक दुकानदार को पीट-पीटकर अधमरा करके मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसको बीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसको दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घायल दुकानदार का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मूलरूप से मध्य प्रदेश के जिला मुरैना निवासी विपिन डबुआ कॉलोनी के ई-ब्लॉक में किराए पर रहते हैं। वह पास में ही गुरु कृपा ज्वैलर्स की दुकान के पास फास्ट फूड की दुकान लगाते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 9 मई की सुबह समय करीब 9 बजे अपने दोस्त अंकित का कुछ सामान रखने के लिए बाइक से प्याली चौक होते हुए एनआईटी दो नंबर की तरफ जा रहे थे।

स्कूटी की तेज स्पीड को लेकर हुआ विवाद

श्मशान घाट डबुआ मण्डी की गली से 3 लड़के स्कूटी पर सवार होकर एक दम से बाइक के आगे आ गए। पीड़ित ने अपनी बाइक रोक दी। युवकों से कहा कि आराम से स्कूटी चलाओ। इसी बात को लेकर उनसे तू तू मैं मैं हो गई। हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देकर चले गए। विपिन के मुताबिक 9 मई की शाम करीब साढ़े 8 बजे वह दुकान पर फास्ट फूड बना रहा था। तभी 6-7 लड़के अचानक पहुंचे और पीड़ित को दुकान से खींच लिया। उनके हाथों में मोटे-मोटे डंडे थे। युवकों ने सिर व शरीर पर डंडे मारने शुरू कर दिए। इसके बाद घसीट कर गुरु कृपा ज्वैलर्स की सीढ़ियों के पास ले जाकर सभी ने बेरहमी से पीटा। जिससे पीड़ित बेहोश होकर गिर गया। ज्वैलर्स पर काम करने वाले सलमान ने ऑटो रिक्शा करके इलाज के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया। दुकानदार की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण सफदरजंग दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन उसके भाई के दोस्त प्रिंस ने सफदरजंग न ले जाकर सेक्टर -11 के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पीड़ित ने बताया कि नंगला निवासी सूरज, चंदन उर्फ छोटू, पीयूष, शाहिद उर्फ भोलू, सोनू यादव, हर्ष और किस्सु नामक लोगों ने मिलकर जान से मारने की नीयत से डंडा व ईंट पत्थर से चोट मारी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp