Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

कहा- मानसिक रूप से काफी कठिन, The Traitors को लेकर Jasmin Bhasin ने किया खुलासा

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) में टीवी से लेकर बॉलीवुड के फेमस लोग नजर आ रहे हैं. अब तक शो से चार कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा (Karan Kundrra), राज कुंद्रा (Raj Kundra), साहिल सलाथिया (Sahil Salathia) और लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) बाहर हो चुके हैं. वहीं, अब शो की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपने एक इंटरव्यू में शो को लेकर बात किया है.

जैस्मिन ने कही ये बात

बता दें कि इंटरव्यू में बात करते हुए जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने कहा ‘इस शो का कॉन्सेप्ट एकदम अलग है, लेकिन मानसिक रूप से काफी कठिन है. इस शो की 12 दिन की शूटिंग सबसे ज्यादा कठिन साबित हुई. मानसिक रूप से कठिन ये इसलिए है कि ये शो आपको लोगों के व्यक्तित्व को पहचानना सिखाता है और मैं तो लोगों को समझने में वैसे ही कमजोर हूं.’

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बोलीं जैस्मिन

वहीं, अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने कहा ‘अभी मैं बेहद कंफ्यूज हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जो मुझे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं, उन पर फोकस करूं या फिर उन प्रोजेक्ट्स का इंतजार करू जिनमें मुझे रुचि है. आधा साल पूरा कर लिया है, लेकिन मुझे अभी तक भी ये समझ नहीं आ रहा है कि मैं आगे क्या करने जा रही हूं.’

शो में ये लोग हैं शामिल

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. इस शो में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के अलावा अपूर्वा मखीजा, अंशुला कपूर, उर्फी जावेद, रफ्तार, महीप कपूर, पूरव झा और मुकेश छाबड़ा भी नजर आ रहे हैं.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp