इंटरव्यू में किया खुलासा, निगेटिव किरदार को ही क्यों चुनते हैं Arjun Rampal

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को ‘ओम शांति ओम’, ‘रा.वन’ और ‘राणा नायडू 2’ जैसी फिल्मों में उन्हें निगेटिव रोल में ही देखा गया है. निगेटिव रोल से वो दर्शकों पर ऐसा प्रभाव छोड़ देते हैं कि लीड एक्टर को भी पछाड़ देते हैं. वहीं, अब हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने निभाने को लेकर बात किया है.
करियर की शुरुआत से निभाए रहे हैं नकारात्मक किरदार
बता दें कि निगेटिव किरदार निभाकर ही अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस तरह के रोल को उस दौर में ज्यादातर स्टार्स नकार देते थे. अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के शुरू होने पर ही तय कर लिया था कि इंडस्ट्री से टाइपकास्ट नहीं होना चाहते. अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने कहा, “जब आप शुरुआत कर रहे होते हैं, तब आपके पास बहुत एक्सपीरियंस नहीं होता है. लेकिन उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है. नेगेटिव रोल मिलते ही वह उसे निभाने के लिए मैं एक्सेप्ट कर लेते थे, क्योंकि मुझे लगता था कि ऐसे किरदार उन्हें एक नया अनुभव देते हैं. 90 प्रतिशत लोग ऐसे किरदारों को ठुकरा देते क्योंकि वे ‘हीरो’ की इमेज बनाए रखना चाहते थे.”
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने आगे कहा, “अगर मैं बार-बार वही काम करता रहूं तो खुद से ही सवाल करूंगा कि मैं ये नौकरी क्यों कर रहा हूं. मुझे ऐसा काम पसंद है जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाले. यही वजह है कि मैं निगेटिव किरदारों से नहीं डरता.” नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज राणा नायडू सीजन 2 में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के किरदार का नाम ‘राउफ’ था. जो लीड एक्टर राणा नायडू के अतीत से जुड़ा हुआ एक दुश्मन होता है.
अर्जुन रामपाल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) बीते तीन से चार सालों में उन्होंने करीब 8-10 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कहा, “कोविड के बाद से अब तक कई अच्छे प्रोजेक्ट्स पर मैंने काम किया है. चाहे वह अपर्णा सेन के साथ द रेपिस्ट हो, या हनी त्रेहान और दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाब 95, या अब्बास-मस्तान की दो फिल्में, सब तैयार हैं. साथ ही, संगीत सिवन की फिल्म ब्लाइंड गेम भी पूरी हो चुकी है. फिलहाल मैं दुरंदर की शूटिंग कर रहा हूं.”
NEWS SOURCE Credit :lalluram