Vijay Rupani Funeral: आज राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का

अहमदाबाद विमान हादसे में दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आज शाम राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन के दुख में गुजरात सरकार ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राज्य भर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.
कई बड़े नेता होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई बड़े नेता शामिल होने के लिए राजकोट पहुँच रहे हैं. यह घटनाक्रम प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में रूपाणी के कद और सम्मान को दर्शाता है.
राजकीय शोक का ऐलान
गुजरात सरकार के मुख्य सचिव ने रविवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी का 12 जून को निधन हो गया. उनके प्रति सम्मान के तौर पर गुजरात सरकार ने निर्णय लिया है कि 16 जून को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान गुजरात में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. कृपया सभी संबंधित लोगों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहें l
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari