Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Kantara 2 Shooting: मौत को चकमा देकर निकले फिल्म के यह फेमस स्टार, ‘कंतारा’ के सेट पर फिर हुआ खौफनाक हादसा

साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में सेट पर मिमिक्री आर्टिस्ट की मौत और बस दुर्घटना के बाद एक और बड़ा हादसा सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग के दौरान 30 क्रू मेंबर्स से भरी एक नाव पलट गई जिसमें फिल्म के एक्टर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी भी सवार थे. गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बच गए.

शिवमोगा में हुआ हादसा, ‘देव आत्माओं का आशीर्वाद’ मान रहे क्रू मेंबर्स

यह घटना शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र में मणि जलाशय में हुई. फिल्म के एक सीन को शूट किया जा रहा था तभी अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई और उसमें सवार ऋषभ शेट्टी समेत करीब 30 लोग पानी में गिर गए. हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के भी चोटिल होने की खबर सामने नहीं आई है. सभी क्रू मेंबर्स और एक्टर का मेडिकल चेकअप भी किया गया है. एक वरिष्ठ क्रू मेंबर ने बताया, “पानी कम था इसलिए सब बच निकले. हमें लगता है कि देव आत्माओं ने आशीर्वाद दिया.” पुलिस का कहना है कि एक बड़ी ट्रेजेडी होते-होते टल गई है.

महंगे कैमरे और शूटिंग उपकरण पानी में बहे

हालांकि इस हादसे में लोगों की जान तो बच गई लेकिन घटना के दौरान महंगा कैमरा उपकरण और अन्य शूटिंग गियर पानी में बह गया. पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि कैमरे के अलावा कौन-कौन सा सामान गायब हुआ है. इस नुक़सान से फिल्म के प्रोडक्शन पर असर पड़ना तय है.

‘कांतारा 2’ पर हादसों का साया, क्या टलेगी रिलीज़ डेट?

‘कांतारा 2’ के सेट पर यह कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी:

  • एक मिमिक्री आर्टिस्ट को शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आया था और उनकी मौत हो गई थी.
  • एक और आर्टिस्ट की मौत सेट पर हुई थी.
  • कुछ रोज़ पहले 30 लोगों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया था.

ये लगातार हो रहे हादसे फिल्म के मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होनी है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन अगर शूटिंग सेट पर ऐसे ही हादसे होते रहे तो फिल्म की रिलीज़ में देरी हो सकती है.

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp