क्या यूट्यूबर को मिलेगी बेल?, ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में पेशी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में पेशी है। कोर्ट में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगी। बता दें जेल भेजे जाने के बाद ज्योति आज पहली बार कोर्ट में पेश होगी। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पेशी को लेकर पुलिस ने तैयारियां की गई है। गौर रहे कि 26 मई को पुलिस ने आरोपित ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। ज्योति पर पाक एजेंटों पर संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि उसने पाक एजेंटों से बातचीत की थी।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ज्योति एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari