Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

वायरल Video देख आपको भी जरूर आएगी हंसी, आंटी जी थोड़ा भावनाओं में बह गई थी

हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको यह तो पता ही होगा कि उन्हीं सब पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर वैसा कुछ पहले लोगों ने नहीं देखा होता है तो वो वायरल हो जाता है। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही है जो आपके टाइमलाइन पर भी आता होगा। जुगाड़, स्टंट, लड़ाई, ड्रामा समेत कई चीजें हैं जो वायरल होती हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला काफी मजेदार है। आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

आंटी थोड़ा भावनाओं में बह गई थी

आप अब तक कई बार अलग-अलग शादियों में गए होंगे। वहां जब भी जयमाल का समय होता है तो आपने देखा होगा कि कोई एक लड़की या फिर महिला वरमाला लिए आती है और दूल्हा-दुल्हन को वो पकड़ा देती है। वायरल वीडियो में भी ऐसा ही हुआ मगर थोड़ा अलग तरीके से हुआ। वीडियो में दिखा कि एक महिला वरमाला लिए आती हैं और दुल्हन को एक पकड़ा देती हैं। अब उनके हाथ में एक वरमाला बचता है और वो उसे दूल्हे को देने की जगह खुद ही दूल्हे के गले में डालने लगती हैं। वो खुद को शायद दुल्हन समझने लगी होंगी मगर तुरंत याद आया तो रुक गई। यह देख हर किसी को हंसी आ गई।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

 

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Vibe__Vault_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘आंटी जी कंट्रोल’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाख लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अरे आंटी नया वाला लेना है क्या। दूसरे यूजर ने लिखा- आंटी खुद को अभी भी जवान समझ रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- कंट्रोल कर लो आंटी यार। वहीं कुछ यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp