Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

CM धामी ने कई विकास कार्यों को दी सौगात, कहा- प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध, ‘आम जनता को न हो परेशानी’

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोडा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण किये जाने हेतु 95.84 लाख, कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, देहरादून को भवन निर्माण आदि कार्यो हेतु 1 करोड़, जनपद नैनीताल के हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र हेतु Construction of 20 KLD Co-Treatment Plant to Fecal sludge and septage with sewage at existing 28 MLD STP योजना हेतु 236.51 लाख, जनपद चमोली की गोपेश्वर शाखा के अन्तर्गत मायापुर पेयजल योजना में आर.बी.एफ. नलकूप निर्माण हेतु 376.28 लाख धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुमोदन किया है।

सड़क निर्माण के लिए लाखों की स्वीकृति

सीएम धामी ने कहा कि हम प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। राज्य योजना के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र पौडी गढवाल के विकास खण्ड कोट में पालीखाल घमुण्ड चमोली मोटर मार्ग के सुदृढीकरण एवं डामरीकरण किये जाने हेतु 522.46 लाख, जनपद पिथौरागढ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में तवाघाट-थानीधार मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य हेतु 355.95 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में कनालीछीना पीपली मोटर मार्ग के सांगडी से अम्बेडकर ग्राम लीमाटोडा मोटर मार्ग में पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य के लिए 387.75 लाख धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुमोदन किया है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp