Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

कल उद्घाटन करेंगी CM रेखा गुप्ता, तस्वीरों में देखें, दिल्ली में पहला शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनकर तैयार

Delhi Ayushman Arogya Mandir: 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई बीजेपी अब आप पार्टी की योजनाओं के नाम बदल रही है। इसी कड़ी में दिल्ली की रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) सरकार ने आप की मोहल्ला क्लिनिक की जगह शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का ऐलान किया था। अब दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर दिल्ली में पहला शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। CM रेखा गुप्ता शनिवार को इसका उद्घाटन करेंगी।

 दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर से पहला ‘शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ काम करना शुरू करेगा। पहले इसी स्थान पर मोहल्ला क्लीनिक संचालित होता था, लेकिन अब इसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ नए स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। इस सुविधा का औपचारिक उद्घाटन 31 मई को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी।

इसी के साथ ही लगभग 33 नई स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत भी की जाएगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ में कई तरह की सुविधाएं हैं, जो इसे खास बनाती हैं। यहां इनहाउस टेस्ट की सुविधा है, जिससे कुल 14 प्रकार के टेस्ट अब क्लिनिक में ही किए जा सकेंगे। यहां आउटसोर्स टेस्ट की व्यवस्था है, जिससे 79 प्रकार के अतिरिक्त टेस्ट की सुविधा मिलेगी।

आरोग्य मंदिर में इन लोगों की होगी तैनाती

वहीं, अब राष्ट्रीय स्तर के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही हर सोमवार और शुक्रवार योग कक्षाएं आयोजित होंगी. परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी और गर्भधारण से पहले और बाद की सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी. बताया गया है कि यह केंद्र रोजाना सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहेगा। यहां पर एक मेडिकल ऑफिसर, एक नर्स, मल्टीपर्पज वर्कर और एक सफाईकर्मी की तैनाती की गई है।

हर सेंटर में एक MBBS डॉक्टर इंचार्ज होगा

दिल्ली में मौजूदा मोहल्ला क्लिनिकों को ‘शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ में अपग्रेड करने का का शुरू है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में घोषणा की है कि 1,139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) स्थापित करने के लिए 1,749 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इसमें 14 तरह के टेस्ट इनहाउस होंगे जिनकी रिपोर्ट 30 मिनट में आएगी जबकि 79 तरह के टेस्ट आउटसोर्स्ड रहेंगे।

  • महिलाओं के लिए गर्भपात से पहले और बाद के उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी
  • आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में वेलनेस सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी
  • हफ्ते में दो दिन योग क्लासेज भी सेंटर में दी जाएगी
  • आयुष्मान मंदिरों में फैमिली प्लानिंग कंसल्टेंसी भी उपलब्ध रहेगी
  • नेशनल लेवल के वैक्सीनेशन और हेल्थ ड्राइव से सेंटर जुड़ेंगे
  • सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर फ्री ऑफ कॉस्ट सुविधा देंगे
  • हर एक सेंटर में एक MBBS डॉक्टर इंचार्ज होगा
  • इसके साथ ही एक नर्स, मल्टी पर्पस स्टाफ और सफाईकर्मी कार्यरत रहेंगे

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp