सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा Jugaad, देखकर हो जाएंगे हैरान, जुगाड़ बनाने में बिहार नंबर 1 है!

इस दुनिया में कई सारे लोग ऐसे हैं जिनका दिमाग किसी और काम के लिए चले या फिर न चले मगर जुगाड़ करने के लिए सबसे तेज चलता है। हर इलाके में कोई न कोई ऐसा मिल ही जाता है जो जुगाड़ करने में माहिर होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने अपने टाइमलाइन पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें जुगाड़ देखने को मिले होंगे और कुछ जुगाड़ तो ऐसे भी नजर आए होंगे जिसने आपके दिमाग को घूमा कर रख दिया होगा। हर दिन कुछ न कुछ जुगाड़ का सोशल मीडिया पर दिख ही जाता है और अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
ऐसा जुगाड़ कभी सोचा था?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स कुछ बांस को एक साथ बांधकर ले जा रहा है मगर इस काम के लिए उसने किसी कार्ट का सहारा नहीं लिया बल्कि उसने जुगाड़ का इस्तेमाल किया। दरअसल उसने सभी बांसों को एक साथ बांध लिया और फिर एक छोर को अपने बाइक पर रखकर अच्छे से बांध दिया। इसके बाद दूसरे छोर के नीचे किसी कार्ट का सिर्फ पहिया लगाया और उसे पर उसे बांध दिया। मतलब दो पहियों के बीच डंडे पर उसने बांस को बांध दिया और इस तरह वो जुगाड़ से उन्हें ले जाते दिखा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में ‘बिहार’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 55 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पाकिस्तान के लिए तो बिहार ही काफी है। दूसरे यूजर ने लिखा- जुगाड़ बनाने में बिहार नंबर 1 है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।
NEWS SOURCE Credit : indiatv