Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

दिल्ली में नवरात्रि पर मटन-चिकन बिक्री रहेगा बंद!

Mutton-chicken Will Banned in Delhi On Navratri: सावन माह की तर्ज नवरात्रि पर दिल्ली में मटन-चिकन बंद करने की मांग की गई है। मांग किसी और नहीं, सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी विधायक करनैल सिंह (Karnail Singh) ने की है। दिल्ली के शकूरबस्ती से BJP विधायक ने CM रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) और फूड चेन कंपनियों को पत्र लिखकर नवरात्रि पर दिल्ली में नॉन-वेज दुकानें बंद करने की मांग की है। विधायक कर्नैल सिंह ने राजधानी और एनसीआर की बड़ी फूड चेन कंपनियों से 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि पर्व के दौरान अपने आउटलेट्स पर नॉन-वेज खाने की बिक्री बंद करने की खास अपील की है। भाजपा विधायक करनैल सिंह और जंगपुरा के तरविंदर सिंह मारवाह ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर की है। उन्होंने डोमिनोज, मैकडॉनल्ड्स और केएफसी जैसी फूड चेन को भी मांसाहारी भोजन पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं और सामाजिक सौहार्द का सम्मान करने वाला कदम होगा।

बीजेपी विधायक ने चिट्ठी में लिखा कि नवरात्रि हिंदू समाज के लिए एक गहरा धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व रखता है। इस दौरान लोग मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं और खास नियम मानते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फूड आउटलेट्स इस परंपरा का सम्मान करेंगे और इन नौ दिनों तक नॉन-वेज सर्व नहीं करेंगे।

पिछली नवरात्र में भी उठी थी मांग

बता दें कि पिछली नवरात्र में भी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की थी। नवरात्रि का त्योहार उस वक्त रमजान से भी मेल खा रहा था। भाजपा नेताओं ने इसे हिंदू भावनाओं से जोड़ते हुए यह मांग उठाई थी। दिल्ली भाजपा विधायकों रविंद्र नेगी और नीरज बसोया ने कहा था कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें मंदिरों के सामने तक लग जाती हैं, जो हिंदू आस्थाओं को ठेस पहुंचाती हैं। जम्मू-कश्मीर के एक भाजपा विधायक ने भी अपने राज्य में ऐसी ही मांग की थी।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp