जानिए कहां से लाई जाती थी युवतियां, पुलिस स्टेशन के 500 मीटर दूरी पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

अयोध्या: रामनगरी में बीती देर रात पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने होटल से महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया. हैरानी की बात ये है कि जिस होटल में सेक्स रैकेट संचालिचत किया जा रहा था, वह पुलिस चौकी से मजह 500 मीटर दूर ही था. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि अब तक इस गंदे काम की भनक कैसे नहीं लगी? कहीं इस पूरे गंदे खेल में पुलिस भी शामिल तो नहीं थी?
बता दें कि पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज के खीर वाली गली के पास का है. जहां एक 4 मंजिला होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर रात में दबिश दी. इस दौरान होटल के कमरे में युवक और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाईं गई. पुलिस ने मौके से कुल 14 युवक-युवतियों को दबोच लिया. सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये काला धंधा काफी सालों से इस होटल में चल रहा था. बिहार और गोरखपुर से लड़कियों और महिलाओं को लेकर आया जा जाता था. उसके बाद उन्हें धंधे में ढकेल दिया जाता था. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार युवतियों-युवकों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.