Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

बी चंद्रकला समेत कई सीनियर IAS अधिकारियों के तबादल, लखनऊ-प्रयागराज-बरेली के कमिश्नर बदले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रदेश के कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला को सचिव वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन बनाया गया है। अपर्णा यू को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

तीन मंडलों के कमिश्नर बदले

सीनियर IAS अधिकारी विजय विश्वास पंत को मंडलायुक्त लखनऊ बनाया गया है। वहीं, अनामिका सिंह को कमिश्नर बरेली बनाया गया है। सौम्या अग्रवाल को मंडलायुक्त प्रयागराज बनाया गया है। सौम्या अग्रवाल की प्रमुख ज़िम्मेदारियां संगम नगरी में आगामी प्रमुख कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की देखरेख पर केंद्रित होंगी। इस बीच, पूर्व वन एवं पर्यावरण सचिव अनामिका सिंह को बरेली का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।

इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

इसकी प्रकार रोशन जैकब सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनीं हैं। राजेश कुमार द्वितीय महानिदेशक पर्यटन बने हैं। किंजल सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश बनीं हैं। बृजेश नारायण सचिव सामान्य प्रशासन यूपी बनाए गए हैं। मनीषा त्रिघाटिया सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार बनाई गई हैं।

शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों में अहम बदलाव

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कई अधिकारियों को नई भूमिकाएं दी गई हैं। कंचन वर्मा को आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, मोनिका रानी प्रभारी महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, रंजन कुमार महानिदेशक आयुष, सुहास एल.वाई महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (अतिरिक्त प्रभार), चैत्रा वी. महानिदेशक, आयुष, संजय कुमार खत्री को प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

अप्रैल में भी हुए थे कई अधिकारियों के तबादले

 इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल में आईएएस और आईपीएस के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए 11 जिलों के जिलाधिकारियों समेत 33 आईएएस अधिकारियों और तीन आईपीएस का तबादला कर दिया था। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर को विशेष सचिव एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन और सीईओ खादी बोर्ड बनाया गया था।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp